चीन ने अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर वार्ता को ‘महत्वपूर्ण कदम’ बताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 08, 2019

बीजिंग। वियतनाम में पिछले सप्ताह अमेरिका-उत्तर कोरिया के बीच हुई शिखर वार्ता को चीन के विदेश मंत्री ने शुक्रवार को कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में एक ‘‘महत्वपूर्ण कदम’’ करार दिया। हालांकि बगैर किसी नतीजे के इस बैठक जल्द खत्म होने की आलोचना हो रही है।

इसे भी पढ़ें: चीन को दक्षिण चीन सागर में अपना दावा परिभाषित करना चाहिए : महातिर मोहम्मद

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने चीन की औपचारिक वार्षिक संसदीय बैठक से इतर एक प्रेस वार्ता में कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच हनोई में हुई वार्ता ‘‘काफी अहमियत रखती’’ है। वांग ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि यह बैठक कोरियाई प्रायद्वीप मुद्दे का राजनीतिक समाधान तलाशने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’

इसे भी पढ़ें: भारत-पाक के तनाव के बीच इस्लामाबाद के दौरे पर चीन के विदेश उप-मंत्री

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने तमाम बाधाओं से ऊपर उठकर आमने-सामने की बातचीत की, जो अपने आप में एक सकारात्मक बात है और निश्चित रूप से इसकी प्रशंसा होनी चाहिए।’’ उन्होंने दोनों देशों को ‘‘संयम बरतने’’ के लिये प्रोत्साहित किया और कहा कि प्रायद्वीप से जुड़े कई मुद्दों को ‘‘एक रात में सुलझाया नहीं जा सकता है।’’

प्रमुख खबरें

Kartik Aaryan ने Diljit Dosanjh को लगाया गले, अहमदाबाद शो में मंच पर उनके साथ डांस किया

बीजेपी में शामिल हुए केजरीवाल के पूर्व करीबी कैलाश गहलोत, एक दिन पहले ही छोड़ी थी AAP

PM Modi In Brazil: युद्ध का साया, अमेरिका में ट्रंप राज आया, G20 समिट में इन मुद्दों पर टिकी दुनिया की निगाहें

साल 2025 में देवगुरु बृहस्पति देव 3 बार बदलेंगे अपनी चाल, ये राशियां होगा मालामाल