बीजिंग। चीन ने पिछले साल 18,489 ‘‘अवैध’’ वेबसाइट बंद कर दीं तथा 4,551 ऑनलाइन मंचों को चेतावनी नोटिस जारी किए। आधिकारिक मीडिया ने बताया कि कुछ वेबसाइटों को ऑनलाइन पाठ्यक्रम की आड़ में ऑनलाइन गेम को बढ़ावा देने और डेटिंग संबंधी सूचना देने के आरोप में बंद किया गया तो कई अन्य को अश्लीलता और हिंसक सामग्री जैसी अवैध चीजें प्रसारित करने के आरोप में बंद किया गया।
इसने कहा कि 2020 में इस तरह की 18,489 ‘‘अवैध’’ वेबसाइट बंद की गईं तथा 4,551ऑनलाइन मंचों को चेतावनी नोटिस जारी किए गए। आलोचकों का आरोप है कि सरकार ने यह कदम आलोचनात्मक सामग्री की वजह से उठाया है जिसे वह पसंद नहीं करती।