जटिल और मुश्किल परिस्थितियों का जवाब देने के लिए तैयार रहे चीन की सेना: राष्ट्रपति शी

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2021

जटिल और मुश्किल परिस्थितियों का जवाब देने के लिए तैयार रहे चीन की सेना: राष्ट्रपति शी
बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने देश की सेना से कहा है कि उसे किसी भी समय विभिन्न प्रकार की ‘‘जटिल और मुश्किल’’ परिस्थितियों का जवाब देने के लिए तथा राष्ट्रीय संप्रभुता की दृढ़ता से हिफाजत करने के लिए तैयार रहना चाहिए। चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख एवं सेना अध्यक्ष शी (67) ने मंगलवार को बीजिंग में संसद के वार्षिक सत्र के दौरान एक परिचर्चा में यह टिप्पणी की। इसमें सशस्त्र बलों के प्रतिनिधि भी शरीक हुए थे। 

 

इसे भी पढ़ें: कौन होगा दलाई लामा का वारिस, अमेरिका ने चीनी सरकार को दखल देने से किया मना


शी ने कहा, ‘‘हमारे देश की मौजूदा सुरक्षा स्थिति बहुत ही अस्थिर और अनिश्चित है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘पूरी सेना को अवश्य ही क्षमता निर्माण में और युद्ध तैयारियों के बीच संबंधों में समन्वय करना चाहिए, विभिन्न प्रकार की जटिल और मुश्किल पिरिस्थितियों का किसी भी वक्त जवाब देनेके लिए तैयार रहना चाहिए, राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और विकास से जुड़े हितों की दृढ़ता से हिफाजत करनी चाहिए तथा एक आधुनिक समाजवादी राष्ट्र के व्यापक निर्माण में मजबूत सहयोग करना चाहिए।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: लद्दाख गतिरोध पर सरकार ने कहा, चीन के साथ शेष मुद्दों के समाधान के लिए जारी रखेंगे चर्चा


शी ने चीन की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के सैन्य प्रतिनिधियों से यह कहा। संसद का छह दिवसीय वार्षिक सत्र बृहस्पतिवार को संपन्न हो रहा है। पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के विवादित इलाकों से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के चीन के फैसले के बाद संसद का सत्र हो रहा है।

प्रमुख खबरें

लबनी, ताड़ी और पासी के सहारे बिहार में होगा तेजस्वी राज! चिराग पासवान का भी मौके पर चौका

फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस के ‘गायब’ तंज को किया खारिज, PM Modi के समर्थन में बोले, वह दिल्ली में, हम उनके साथ

26/11 हमलों की जांच करने वाले हाई-प्रोफाइल अधिकारी Deven Bharti होंगे मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर

पहलगाम आतंकी हमला: आरएसएस प्रमुख भागवत ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की