मुख्य सचिव हाथापाई मामला: आप विधायकों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2018

मुख्य सचिव हाथापाई मामला: आप विधायकों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने मुख्य सचिव से कथित रूप से हाथापाई के मामले में गिरफ्तार आप विधायकों अमानतुल्ला खान और प्रकाश जारवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया। अदालत ने साथ ही उनकी जमानत याचिकाओं पर शुक्रवार तक के लिये आदेश सुरक्षित रख लिया। दोनों विधायकों को एक दिन की न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी होने पर मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट शेफाली बरनाला टंडन के सामने पेश किया गया, जिन्होंने उनकी जमानत याचिकाओं पर सुनवाई की।

अदालत ने उन्हें पूछताछ के लिये पुलिस हिरासत में भेजने की मांग ठुकरा दी थी और जमानत याचिका पर सुनवाई आज के लिये निर्धारित की थी क्योंकि अभियोजन पक्ष उसके सामने कुछ दस्तावेज रखना चाहता था।अदालत ने मुख्य सचिव से कथित हाथापाई को ‘‘बेहद संवेदनशील’’ मामला बताया था। मजिस्ट्रेट ने विधायकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ का दिल्ली पुलिस का अनुरोध ठुकरा दिया था और कहा था कि विधायक जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं और उनके पास से मामले से जुड़ी कोई चीज बरामद नहीं की जानी है जो पुलिस हिरासत का मूल उद्देश्य होता है।

 

पुलिस ने वी के जैन को प्रताड़ित कर बयान बदलवाया: आप

 

आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहायक वी के जैन के बयान में मुख्य सचिव के साथ आप विधायकों की बदसलूकी की पुष्टि होने संबंधी मीडिया रिपोर्टों का खंडन करते हुये कहा है कि पुलिस ने जैन को प्रताड़ित कर आज उनका बयान बदलवाया है। सिंह ने पुलिस द्वारा अदालत में पेश जैन के मूल बयान का जिक्र करते हुये कहा कि इसमें जैन ने मुख्य सचिव के साथ बदसलूकी किये जाने की बात नहीं कही है। सिंह ने कहा कि कथित वारदात के समय मुख्य सचिव के साथ आप विधायकों की बदसलूकी किये जाने के पुलिस के सवाल पर जैन ने कल अपने बयान में कहा था कि वह बैठक के दौरान कुछ समय के लिये वॉशरूम चले गये थे, उस दौरान क्या हुआ, उन्हें नहीं पता। जब वह वॉशरूम से वापस आये तब तक अंशु प्रकाश बैठक से जा चुके थे।

 

सिंह ने कहा कि जैन के इस बयान में कहीं भी अंशु प्रकाश के साथ बदसलूकी की बात नहीं कही गयी है। उन्होंने इसे भाजपा द्वारा मीडिया के माध्यम से तथ्यों एवं बयानों को तोड़मरोड़ कर पेश कर सरकार गिराने की साजिश का हिस्सा बताया। सिंह ने कहा ‘‘जैन को आज फिर पुलिस ने हिरासत में लेकर उन्हें डरा धमका कर दबाव में उनसे बयान बदलवा दिया।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस ने जैन के बदले बयान के आधार पर आज अदालत में आप विधायकों को पुलिस रिमांड पर भेजने की मांग की। क्योंकि कल के जैन के बयान के आधार पर अदालत ने गिरफ्तार आप विधायकों को पुलिस रिमांड पर भेजने की मांग खारिज कर दी थी।

 

मुख्य सचिव हाथापाई मामला: आप विधायकों की जमानत याचिका पर आदेश शुक्रवार

 

दिल्ली की एक अदालत ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित रूप से हाथापाई के मामले में गिरफ्तार आप विधायकों अमानतुल्ला खान और प्रकाश जारवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया। अदालत ने साथ ही उनकी जमानत याचिकाओं पर कल तक के लिये आदेश सुरक्षित रख लिया। दोनों विधायकों को एक दिन की न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी होने पर मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट शेफाली बरनाला टंडन के सामने पेश किया गया, जिन्होंने उनकी जमानत याचिकाओं पर सुनवाई की। अदालत ने दिल्ली पुलिस द्वारा दायर उस नई याचिका को सुनवाई के लिए रखा है जिसमें यह जानने के लिए उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ का अनुरोध किया गया कि मुख्य सचिव को मध्यरात्रि में क्यों बुलाया गया।

प्रमुख खबरें

Dekh Dilli Ka Haal: कृष्णा नगर में कितना हुआ काम, किन मद्दों पर वोट करेगी जनता

जिला प्रभारी मंत्री पद विवाद पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री करेंगे फैसला : Aditi Tatkare

दिल्ली उच्च न्यायालय ईडी के समन के विरूद्ध Kejriwal की याचिका पर 23 अप्रैल को करेगा सुनवाई

Akhilesh ने महाकुंभ में कैबिनेट बैठक को लेकर आलोचना की, इसे सियासी कदम करार दिया