मुख्यमंत्री शिवराज तमिलनाडु दौरे पर, भाजपा की वेल यात्रा के समापन समारोह में होंगे शामिल

By दिनेश शुक्ल | Dec 07, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को एक दिवसीय तमिलनाडु दौरे पर रहेंगे। वे यहां तूतीकोरिन में भाजपा की वेल यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे।इस दौरान वहाँ के जनमानस को भी वह संबोधित करेंगे। तूतीकोरिन में ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भगवान मुरुगन का दर्शन करेंगे। वही शाम को ही वे भोपाल वापसी करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: तानसेन समारोह की तैयारियां शुरू, स्थानीय समिति की बैठक में रूपरेखा तैयार

तमिलनाडु में भाजपा की वेल यात्रा एक माह से चल रही है। इसके समापन समारोह में आज भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। इसके पहले 21 नवंबर को गृहमंत्री अमित शाह भी वेल यात्रा में शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री शिवराज  सिंह चौहान शाम भगवान मुरुगन के दर्शन के बाद भोपाल के लिए रवाना होंगे। भोपाल पहुंचने के बाद शाम 7 बजे मुख्यमंत्री निवास में कलेक्टर-कमिश्नर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की बैठक होगी।


प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?