मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पांच लाख किसानों के खाते में ट्रांसफर किये 100 करोड़ रुपये

By दिनेश शुक्ल | Dec 03, 2020

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को सीहोर जिले के नसरुल्लागंज से प्रदेश के किसानों को "मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना" के अंतर्गत 100 करोड़ रुपये के हित लाभ वितरित किये। इस दौरान उन्होंने शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। मुख्यमंत्री चौहान गुरुवार को दोपहर 12.30 बजे सीहोर के नसरूल्लागंज पहुंचे थे। यहां उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के 5 लाख किसानों के खातों में 100 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। इसके साथ ही कई विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।

 

इसे भी पढ़ें: किसान आंदोलन के समर्थन में सीटू ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर किया प्रदर्शन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने तय कर दिया है कि जितनी पैदावार किसान के यहां होगी उतनी खरीद होगी, लेकिन बाहर से आकर कोई बेंचेगा तो उसकी फसल राजसात होगी और जेल भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत गांवों में सर्वे कर मालिकाना हक दिया जाएगा। आपकी जमीन का हक आपको मिलेगा, जिससे आप जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग कर सकें, लोन ले सकें। 

 

इसे भी पढ़ें: प्रेमी बारात लेकर निकला, इधर प्रेमिका ने लगा ली फांसी

उन्होंने कहा कि बैंक से कर्ज लेने के लिए अब 31 बैंकों को ऑनलाइन बंधक सुविधा से जोड़ दिया गया है। अब जरूरत पड़ने पर घर बैठे जमीन को गिरवी रख कर बैंक से लोन लिया जा सकेगा और चक्कर काटने के झंझट से मुक्ति मिलेगी। जिनके पुराने कब्जे हैं उन्हें पट्टा देकर उस जमीन का मालिक बनाया जाएगा, किसानों को हक मिले यह मुझे सुनिश्चित करना है। इसी के साथ सारे भू-अभिलेख ऑनलाइन मिलेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन कानून किसानों के हित में हैं। ये कानून न केवल मेरे किसान भाइयों के हितों की रक्षा करते हैं बल्कि आर्थिक प्रगति भी सुनिश्चित करते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के पन्ना की उथली खदानों से मिले 183 नग हीरों की नीलामी

उन्होंने कहा कि मैं जब कोरोना काल में मुख्यमंत्री बना तो खजाने में बहुत ज्यादा पैसे नहीं थे। तब मैंने यह प्रण किया क‍ि जनकल्याण बंद नहीं होगा। हमने फसल बीमा योजना के 2,200 करोड़ का बकाया प्रीमियम जमा किया। 3,100 करोड़ रुपये किसानों के खातों में भी जमा कराये। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जनता को लूटने वाले गुंडे, बदमाश सभी सावधान हो जायें, हम किसी को नहीं छोड़ेंगे। आज चौतरफा कार्रवाई हो रही है। जिन्होंने गड़बड़ कर जनता का धन लूटा उनके अवैध अतिक्रमण तोड़े जा रहे हैं। जनता को लूटने वाले बर्दाश्त नहीं हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने किसानों से सीधा संवाद भी किया। उन्होंने खंडवा जिले के किसान सुनील, ग्वालियर के वेद राम जाटव, सागर जिले के महेश सोनी और रायसेन के किसान वीर सिंह पटेल से बातचीत की।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में जल्द खुल सकती हैं निजी मंडियां, अनुमति देने की तैयारी में शिवराज सरकार

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों को ट्राय साइकिल भी वितरत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज विश्व दिव्यांग दिवस है, हमारे दिव्यांग भाइयों और बहनों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल दी जा रही है। अब उन्हें ये साइकिल हाथ से नहीं चलानी पड़ेगी। हमारा प्रयास है कि उनके जीवन में और खुशहाली आए।


प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा