ग्रामीण विकास पर 11 जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करेगें सरपंचों से चर्चा, पंच परमेश्वर योजना का होगा प्रभावी क्रियान्वयन

By दिनेश शुक्ल | Jun 10, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री 11 जून को ग्राम सरपंचों से चर्चा करेगें। बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि ग्रामों के विकास के लिए पंच परमेश्वर  योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराने के लिए 1555 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है। इस राशि से ग्रामों में अधोसंरचना विकास, पेयजल व्यवस्था संबंधी कार्य कराए जाएंगे। जिसको लेकर मुख्यमंत्री 11 जून को अपराह्न 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सरपंचों के  साथ ग्रामीण विकास के संबंध में चर्चा करेंगे। सरपंच जिले के एनआईसी केन्द्र से मुख्यमंत्री चौहान से बातचीत करेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश राजस्थान के बाद कोरोना रिकवरी रेट में दूसरे नम्बर पर, प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़कर पहुँचा 68.6 प्रतिशत

प्रदेश में ग्राम पंचायतों को उपलब्ध करवाई गई राशि से ग्रामों में पेयजल की व्यवस्था के अंतर्गत नल जल योजना का संधारण, पेयजल प्रदाय के लिए पाइप लाइन विस्तार, मोटर पंप क्रय करने और पेयजल टंकी निर्माण आदि कार्य इस राशि से कराए जाएंगे। इसी प्रकार अधोसंरचना विकास के अंतर्गत सीसी रोड, पक्की नाली निर्माण, रपटा/पुलिया निर्माण बाउंड्री वॉल, पेवर ब्लॉक सड़क, एलइडी स्ट्रीट लाइट आदि कार्य हो सकेंगे। कार्य अच्छी गुणवत्ता के हों, यह सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक कार्य की जियो टैगिंग भी करवाई की जाएगी।


प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा