इंदौर में स्वास्थ्य कर्मियों पर पथराव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जतायी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2020

इंदौर (मध्यप्रदेश)। कोरोना वायरस संक्रमण के एक स्थानीय मरीज के संपर्क में आये लोगों को ढूंढने गये स्वास्थ्य कर्मियों के दल पर पथराव की घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को गहरी नाराजगी जतायी। शिवराज ने एक वीडियो संदेश में कहा, इंदौर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस कोविड-19 पर ‘तुच्छ राजनीति’ और लोगों को ‘गुमराह’ कर रही है : अमित शाह

इस घटना में शामिल सभी अराजक तत्वों को हर्गिज बख्शा नहीं जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, सूबे में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में लगे सभी स्वास्थ्य कर्मी पीड़ित मानवता को बचाने का काम कर रहे हैं। इन कर्मियों के काम में अगर कोई भी व्यक्ति बाधा डालेगा, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी कल सुबह 9 बजे देशवासियों के साथ एक वीडियो संदेश साझा करेंगे

इस बीच, जिलाधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिये अतिरिक्त बल की मांग की गयी है। अधिकारियों ने बताया, ‘‘शहर के टाटपट्टी बाखल इलाके में बुधवार को पथराव की घटना में दो महिला डॉक्टरों के पैरों में चोटें आयी थीं। दोनों महिला डॉक्टर कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहे स्वास्थ्य विभाग के पांच सदस्यीय दल में शामिल थीं। यह दल कोरोना वायरस संक्रमण के एक मरीज के संपर्क में आये लोगों को ढूंढने गया था।’’ पुलिस ने पथराव की घटना को लेकर संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि करीब 15 अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा