Haryana । मुख्यमंत्री खट्टर ने गांव का अपना पुश्तैनी घर e-Library में बदलने के लिए गांव वालों को सौंपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2024

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को रोहतक जिले के बनयानी में स्थित अपने पुश्तैनी घर को बच्चों के लिए ई-पुस्तकालय बनाने के लिए गांव को सौंपने की घोषणा की। खट्टर आज सुबह अपने पैतृक गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते समय कहा ‘‘मैं अपने गांव आया हूं। यह गांव मेरे लिए खास है क्योंकि मैंने अपना पूरा बचपन यहीं बिताया है और स्कूली शिक्षा भी यहीं से प्राप्त की है।’’ खट्टर ने कहा, ‘‘मैंने सोचा कि मेरा पुश्तैनी घर गांव के कुछ काम आना चाहिए। आज मैंने एक घोषणा की है। इस घर के पड़ोस में मेरे चचेरे भाई का भी घर है। घर के भूखंड का आकार लगभग 200 वर्ग गज है जिसे मैंने इसे गांव को सौंप दिया है ताकि ग्रामीण एक ई-पुस्तकालय खोल सकें।’’ इस बीच मुख्यमंत्री ने गांव में जारी विकास कार्यों का भी जायजा लिया।

प्रमुख खबरें

प्लास्टर वाली टांग (व्यंग्य)

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की

ब्रांड आंध्र की छवि हुई धूमिल, अडानी मामले में चंद्रबाबू नायडू का बयान, कही यह बात

LG ने की दिल्ली की CM की तारीफ, बोले- केजरीवाल से हजार गुना बेहतर हैं आतिशी