जयपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज यहां सवाई मान सिंह स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों, सांसदों, विधायकों तथा अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। राज्य स्तर के एक घंटे के कार्यक्रम में हजारों लोगों ने योगासनों की शुरूआत शिथिलिकरण क्रिया, गर्दन एवं कंधे के व्यायामों के साथ की। इसके बाद खड़े होकर किये जाने वाले आसन, बैठकर किए जाने वाले आसन, पेट एवं पीठ के बल लेटकर किए जाने वाले आसनों तथा अनुलोम-विलोम, प्राणायाम किये।
कार्यक्रम का आयोजन मुख्य स्टेडियम में किया गया था और स्टेडियम के अन्य मैदानों में एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी ताकि लोग सही तरीके से योग आसन कर सकें। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि कार्यक्रम प्रमुख योग साधक कुलभूषण बैराठी के निर्देशन में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, स्वास्थ्य मंत्री सराफ, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी, सांसद दुष्यंत सिंह, वरिष्ठ अधिकारी, एनसीसी, स्काउट और गॉर्डस के सदस्य, विभिन्न स्कूलों एवं कालेजों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
योग दिवस पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों, ब्लाक, पंचायत समितियों और ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। जिलों के प्रभारी मंत्रियों, स्थानीय सांसदों और विधायकों ने इन कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।