By निधि अविनाश | Feb 21, 2021
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज विधानसभा में उत्तर प्रदेश के किसान नेताओं के साथ बैठक करेंगे, इस बैठक में कृषि कानूनों और किसानों से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक में हिस्सा लेने के लिए किसान नेता विधानसभा पहुंचे।
बता दें कि केंद्रीय कृषि बिलों को वापस करने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का विरोध प्रदर्शन करीब 3 महीने से जारी है। यहां पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर प्रदेश के किसान धरना प्रदर्शन कर रह है।