बेबस दिख रही सरकार, पाकिस्तान के चीफ जस्टिस बोले- आ गया चुनाव कराने का वक्त

By अभिनय आकाश | May 15, 2023

पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट से आ रही तस्वीरें हैरान करने वाली हैं। सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ता सुप्रीम कोर्ट के जज के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को हटाने के लिए प्रस्ताव भी लाने की तैयारी की जा रही है। वहीं पूरे मामले में चीफ जस्टिस की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने देश में चुनाव कराने की जरूरत बताया है।

इसे भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान की सड़कों पर अब बहेगा और खून? इमरान खान को आर्मी चीफ की सीधी धमकी- बर्दाश्त नहीं करेंगे

पाकिस्तान के चीफ जस्टिस बंदियाल ने कहा कि सरकार बेबस दिख रही है। देश में चुनाव कराने का वक्त आ गया है। द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पीडीएम गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर धरना आंदोलन किया है। पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस उमर अता बांदियाल ने कहा कि हिंसा के बीच संघीय सरकार असहाय नजर आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब चुनाव पर न्यायिक आदेशों का पालन नहीं करने के लिए अधिकारियो की निंदा की है। 

इसे भी पढ़ें: लक्ष्य पर सटीक निशाना, पाकिस्तान में हिंसा के बीच भारत ने दाग दी Brahmos मिसाइल

नेशनल असेंबली ने सीजेपी के खिलाफ प्रस्ताव लाने की मंजूरी दी

डेली पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने कथित कदाचार को लेकर मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल के खिलाफ मामला दायर करने के लिए सोमवार को एक प्रस्ताव पारित किया। पीटीआई प्रमुख इमरान खान को दिए गए कथित पक्षपात को लेकर न्यायपालिका के खिलाफ जेयूआई-एफ के साथ-साथ पीडीपी के समर्थकों द्वारा चल रहे विरोध के बीच पाकिस्तान के निचले सदन का फैसला आया है। इससे पहले दिन में नेशनल असेंबली के अंदर बोलते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, जेयूआई-एफ नेता असद महमूद और अन्य ने सीजेपी बांदियाल के कथित "दोहरे मानकों" पर एक प्रस्ताव लाने का आह्वान किया।

 

प्रमुख खबरें

Tawang को चीन के कब्जे से बचाया! कौन हैं मेजर खातिंग? जिनका म्यूजियम ड्रैगन को दिलाता रहेगा भारत के पराक्रम की याद

Delhi Capitals ने Rishabh Pant से किया किनारा, आईपीएल 2025 के लिए इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

Diwali 2024: देशभर में दिवाली की धूम, जगमग हुआ सारा नजारा, जले खुशियों के दीप, पटाखों की धूम

Punjab Kings ने महज दो खिलाड़ियों को किया रिटेन, अर्शदीप और शिखर को दिखाया बाहर का रास्ता