Chief Justice Chandrachud ने उच्चतम न्यायालय में आयुष कल्याण केंद्र का किया उद्घाटन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2024

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों और कर्मियों के शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक कल्याण एवं उनके संपूर्ण स्वास्थ्य के संवर्धन के वास्ते शीर्ष अदालत परिसर में बृहस्पतिवार को एक अत्याधुनिक ‘आयुष कल्याण केंद्र’ का उद्घाटन किया गया।

प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों के साथ इस केंद्र का उद्घाटन किया। आयुष तथा बंदरगाह, नौवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और आयुष राज्यमंत्री डॉ. मंजूपारा महेंद्रभाई इस दौरान मौजूद थे।

इस मौके पर, आयुष केंद्र के संचालन और वहां विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर उच्चतम न्यायालय एवं अखिल भारतीय आयर्वेद संस्थान (एआईआईए) के बीच एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी किये गये।

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने अपने संबोधन में कहा , ‘‘ मेरे लिए, यह संतोषजनक पल है। जब से मैंने प्रधान न्यायाधीश का पदभार संभाला है तब से मैं इस दिशा में काम कर रहा हूं। मैं आयुर्वेद और समग्र जीवन शैली का प्रवर्तक हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे यहां 2000 से अधिक कर्मी हैं और हमें न केवल न्यायाधीशों एवं उनके परिवार के सदस्यों बल्कि कर्मियों के लिए भी संपूर्ण जीवन पद्धति पर ध्यान देना चाहिए। मैं अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के सभी चिकित्सकों का बहुत आभारी हूं।’’ यह कल्याण केंद्र आयुष मंत्रालय के एआईआईए के साथ मिलकर उच्चतम न्यायालय द्वारा की गयी पहल है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल खेल जगत में हुए कई विवाद, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से ईशान हटना तो राहुल-गोयनका कंट्रोवर्सी

कांग्रेस को अपना इतिहास याद रखना जरूरी... JP Nadda का राहुल गांधी का वार

Russian President Vladimir Putin ने अजरबैजान के विमान दुर्घटना पर मांगी माफी, बोले- दुखद था हादसा

Haryana: सेना और CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को सीएम सैनी ने दी बड़ी राहत, अनुग्रह राशि में की बढ़ोत्तरी