जेल जाने से बचने के लिए चिदम्बरम BJP में शामिल होना चाहते थेः स्वामी

By नीरज कुमार दुबे | Oct 29, 2018

हैदराबाद। भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दावा किया है कि पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम भाजपा में शामिल होना चाहते थे लेकिन पार्टी ने उनके आग्रह को स्वीकार नहीं किया। स्वामी रविवार को हैदराबाद में फिक्की से संबंधित महिला संगठन के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चिदम्बरम खुद को बचाने के बहुत प्रयास कर रहे हैं लेकिन कोई काम नहीं आयेगा और उन्हें जेल जाने से कोई नहीं रोक सकता।

स्वामी ने यहां तक कह दिया कि सोनिया गांधी को भी नेशनल हेराल्ड मामले में जेल जाना होगा। उन्होंने सीबीआई में जारी विवाद पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई और मजबूत बनकर उभरी है। स्वामी ने हालांकि जीएसटी के मुद्दे पर मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता पर इस तरह कर नहीं लादे जाने चाहिए। स्वामी ने वित्त मंत्री पर अप्रत्यक्ष निशाना भी साधा और कहा कि यदि वह (स्वामी) वित्त मंत्री होते तो देश की अर्थव्यवस्था की विकास दर 10 प्रतिशत होती।

 

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि वित्त मंत्री उस व्यक्ति को बनाना चाहिए जिसे आर्थिक मामलों का ज्ञान हो लेकिन दुर्भाग्य से हमारे यहां ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली के पास आर्थिक मामलों का कोई अनुभव नहीं है।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी