चिदंबरम ने नोटबंदी को लेकर मोदी पर साधा निशाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2017

धनबल के इस्तेमाल के कारण चुनाव आयोग द्वारा आरके नगर उपचुनाव को रद्द किये जाने के बीच कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आज तंज कसते हुये उनसे सवाल किया कि क्या नोटबंदी के उनके फैसले से वांछित परिणाम हासिल हुआ है।

पूर्व वित्त एवं गृह मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हमें बताया गया था कि नोटबंदी से काले धन पर लगाम लग गई है। आरके नगर में बांटा गया धन क्या सफेद धन था?’’ चुनाव आयोग ने रविवार रात तमिलनाडु के आरके नगर विधानसभा क्षेत्र में 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव को यह कहते हुये रद्द कर दिया था कि धनबल के इस्तेमाल के जरिए पार्टियों ने चुनावी प्रक्रियाओं को ‘गंभीर रूप से नुकसान’ पहुंचाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आठ नवंबर को नोटबंदी के निर्णय की घोषणा करते हुये कहा था कि इस कदम से काले धन पर अंकुश लगाने के अलावा कई अन्य सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन कारण आरके नगर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराना अनिवार्य हो गया है।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी