प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान के बाद जिला प्रशासन अपनी कुंभकर्णी नींद से जागकर राजस्व, निगम, और पुलिस की संयुक्त टीम ने परतला परासिया रोड में सामने और पीछे लगे लंबे चौड़े बोर्ड को हटवाया। तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला का कहना है, कि इस बोर्ड में अवैधानिक भाषा का उपयोग किया गया था, इसलिए यह बोर्ड हटवाया गया है। उन्होंने कहा कि शहर में इस तरह के अन्य जगह भी बोर्ड लगे होंगे तो उन्हें भी शीघ्र हटाया जाएगा। इस प्रकरण में जो भी वैधानिक कार्यवाही होगी कि जाएगी। इस कार्यवाही में तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला,सिटी कोतवाली टीआई मनीष राज भदौरिया, निगम कार्यपालन यंत्री एनएस बघेल सहित विभागीय दल मौजूद रहा।