Chhattisgarh: कोयला निकालने के दौरान खदान धंसा, तीन युवक दबे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2024

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित ‘साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ (एसईसीएल) की बंद पड़ी खदान से कोयला निकाल रहे पांच लोग मिट्टी के नीचे दब गए। पुलिस ने दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है तथा तीन अन्य की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के दीपिका स्थित एसईसीएल की बंद पड़ी खदान से अवैध रूप से कोयला निकालने के दौरान अमित सरुता, लक्ष्मण मरकाम, शत्रुघ्न कश्यप, प्रदीप कुमार और लक्ष्मण ओढ़े मिट्टी के नीचे दब गए।

पुलिस ने अमित और लक्ष्मण मरकाम को सुक्षित बाहर निकाल लिया है तथा अन्य युवकों की तलाश जारी है। अधिकारियों ने बताया कि हरदी बाजार थाना क्षेत्र में केटवाडबरी गांव के पास दीपका क्षेत्र में बंद खदान में आज पांच युवक कोयला निकालने के लिए चले गए थे तथा जब वे कोयला निकाल रहे थे तब खदान का ऊपरी हिस्सा धंस गया, जिसमें सभी युवक दब गए।

उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी जिसके बाद अमित और लक्ष्मण मरकाम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया तथा तीन युवकों की तलाश जारी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद खदान प्रबंधन के अधिकारी भी वहां पहुंच गए थे। दबे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Pros And Cons Of Vibrators । मजे देने वाले वाइब्रेटर कर सकते हैं हालत खराब, संभलकर करें इनका इस्तेमाल

सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो हिंदू मंदिर, विश्व हिंदू परिषद चलाएगा अभियान, सपा का आरोप- ध्यान भटकाने की कोशिश

तेलंगाना में झील में महिला कांस्टेबल, दो अन्य के शव मिले

ज़िंदगी में ‘अ’ का प्रवेश