शतरंज के एशियाई खेलों में लौटने की खुशी है: विश्वनाथन आनंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2019

चेन्नई। विश्वनाथन आनंद समेत शीर्ष खिलाड़ियों ने 2022 में हांगजोउ में होने वाले एशियाई खेलों में शतरंज की वापसी का स्वागत करते हुए कहा कि इससे खिलाड़ियों को इस खेल को अपनाने की प्रेरणा मिलेगी। पांच बार के विश्व चैम्पियन और देश के पहले ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद ने कहा कि उन्हें टीम से पदक की उम्मीद है। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं इससे खुश हूं। मुझे अपनी टीम से पदक की उम्मीद रहेगी।’’

इसे भी पढ़ें: आतंकी हमले के बाद न्यूजीलैंड के सुरक्षित स्थल होने की छवि हुई खराब

 

शतरंज 2006 दोहा और 2010 में ग्वांग्झू एशियाई खेलों में शामिल थी। कोनेरू हम्पी ने महिलाओं के रैपिड वर्ग में खिताब जीता था और मिश्रित टीम में भी भारत को स्वर्ण मिला था। भारत को 2010 में स्टैंडर्ड टीम में कांस्य पदक मिला था जबकि डी हरिका ने महिलाओं के व्यक्तिगत रैपिड वर्ग में कांस्य पदक जीता था। ग्रैंडमास्टर भास्करन अधिबान ने कहा कि शतरंज की एशियाड में वापसी अच्छी खबर है और इससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छी खबर है। मुझे यह सुनकर अच्छा लगा। यह खिलाड़ियों और खेल के लिये अच्छा है।’’

इसे भी पढ़ें: जरूरी नहीं कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने वाले हों: अजिंक्य रहाणे

ग्वांग्झू एशियाई खेल 2010 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे अधिबान ने कहा कि भारत के पास पदक जीतने का सुनहरा मौका होगा। एआईसीएफ उपाध्यक्ष डी वी सुंदर ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के लिये यह अच्छी खबर है और भारत के पास पदक जीतने का मौका होगा। उन्होंने कहा ,‘‘ यह अच्छी खबर है । शतरंज 2006 और 2010 एशियाई खेलों का हिस्सा रहा है । भारत के पास पदक जीतने का मौका होगा।’’

 

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi के गालों जैसी सड़कें, विवादित टिप्पणी पर कांग्रेस ने Ramesh Bidhuri को घेरा, AAP ने भी की आलोचना

महंगाई की वजह से तीसरी तिमाही में FMCG कंपनियों की बिक्री, परिचालन लाभ पर असर पड़ेगा

Punjab & Sind Bank जीएसटी रिटर्न के आधार पर एमएसएमई के लिए तत्काल ऋण योजना शुरू करेगा

दिल्ली: शाहदरा में हुई गोलीबारी के मामले में दो अपराधी गिरफ्तार