चेन्नई। प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र में पदार्पण करने वाली चेन्नई की फ्रेंचाइजी को 'तमिल थलाइवास' नाम दिया गया है। महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। तेंदुलकर इस फ्रेंचाइजी के सह मालिक हैं।
तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, 'एप्रोकबड्डी से एक और ताकतवर टीम जुड़ी। हमारी नयी टीम एतमिलथलाइवास की घोषणा करने का गर्व है। बेहतरीन पांचवें सत्र को लेकर उत्सुक हूं।' पीकेएल के पांचवें सत्र की शुरूआत 28 जुलाई से होगी। के भास्करन टीम के कोच होंगे।