By अनन्या मिश्रा | Nov 11, 2024
बता दें कि मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स में कई केमिकल्स मिले होते हैं। अगर हम आपसे कहें तो आप घर पर 2 टुकड़े कोयले की मदद से फेस मास्क बना सकते हैं। चेहरे के अंदर तक की गंदगी को साफ कर सकते हैं। इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको घर पर कोयले से बने फेस मास्क बनाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।
स्किन बेनिफिट्स
फेस पर चारकोल का इस्तेमाल करने से गंदगी को साफ करने के लिए किया जाता है। यह हमारी त्वचा से एक्स्ट्रा तेल को साफ करने, स्किन टोन को इवन करने और पोर्स को क्लीन करने में मदद करता है। इससे आपकी त्वचा हमेशा चमकती रहती है।
चारकोल फेस मास्क की सामग्री
कोयला- 2 टुकड़े (3-3 इंच के)
नींबू- 2
मुल्तानी मिट्टी- -1/2 चम्मच
एलोवेरा जेल- 1 चम्मच
गुलाब जल- जरूरत अनुसार
नोट- आप चाहें तो मुल्तानी मिट्टी की जगह इसमें बेसन या फिर दही डाल सकते हैं। वहीं गुलाबजल न होने पर आप इसमें नॉर्मल पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसे बनाएं चारकोल फेस मास्क
सबसे पहले एक बाउल में एक चम्मच कोयला पाउडर, एलोवेरा जेल, 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और जरूरत अनुसार गुलाबजल डालकर इन सभी को अच्छे से मिक्स कर लें।
ऐसे करें अप्लाई
इस चारकोल फेस को 10 मिनट के लिए चेहरे पर अप्लाई करें और इसको सूखने के लिए छोड़ दें।
फिर फेस वॉश कर लें, आप देखेंगे कि चेहरे की सारी गंदगी साफ हो जाएगी और चेहरे पर निखार भी आएगा।
आप इसको सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा साफ होगी।
इन चीजों का करें इस्तेमाल
इस फेस मास्क में आप मुल्तानी मिट्टी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें, तो इसके बेसन या दही भी एड कर सकते हैं। क्योंकि यदि आप इन चीजों को नहीं मिलाते हैं, तो डायरेक्ट कोयला चेहरे पर लगाने से फेस काला पड़ सकता है। वहीं बेसन और मुल्तानी मिट्टी हमारी स्किन के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है।