उपभोक्ताओं के सुरक्षित इंटरनेट का अधिकार सुनिश्चित करेंगेः Chandrasekhar

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2023

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को कहा कि सरकार डिजिटल जगत में सक्रिय मंचों को उपभोक्ताओं के प्रति जवाबदेह बनाने के साथ सुरक्षित इंटरनेट के उनके अधिकार पर किसी भी तरह की चोट की मंजूरी नहीं देगी। दो दशक पुराने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की जगह लेने के लिए प्रस्तावित डिजिटल इंडिया विधेयक पर चंद्रशेखर इस समय सघन विचार-विमर्श में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियां वर्षों से नवाचार का दिखावा करती रहीं और उन्होंने बाजार पर अपने एकाधिकार का दुरुपयोग भी किया। इस वजह से नियामकीय एवं कानूनी प्रावधानों में बदलाव जरूरी हो गया है।

चंद्रशेखर ने पीटीआई-के साथ बातचीत में कहा, इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले भारत के 1.2 करोड़ लोगों के साथ हमारी यह प्रतिबद्धता है कि हम इंटरनेट को उनके लिए मुक्त बनाएंगे। हम उन्हें इंटरनेट पर भरोसा और सुरक्षा का अहसास देंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि छोटी या बड़ी, भारतीय या विदेशी प्रौद्योगिकी कंपनी अपने उपभोक्ताओं के लिए हमेशा जवाबदेह रहेंगी। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बदलाव होना सामान्य बात है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार इस बदलाव को आगे बढ़ाने वाले कानून एवं नियम बनाने में जुटी है। चंद्रशेखर ने कहा कि दुनिया भर में बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियां वर्षों तक सरकारी नियमन से बचती रहीं क्योंकि वे नवाचार का दिखावा करती रहीं। उन्होंने कहा, ये कंपनियां बाजार की अपनी ताकत और वर्चस्व का दुरुपयोग भी करती रही हैं।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी