पटना में बुधवार को नीतीश से मिलेंगे चंद्रशेखर राव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2022

पटना, 31 अगस्त। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके तेलंगाना के समकक्ष के चंद्रशेखर राव के बीच मंगलवार को प्रस्तावित बैठक की राजनीतिक संभावनाओं को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं। राव का बुधवार सुबह यहां पहुंचने का कार्यक्रम है। उन्हें केसीआर भी कहा जाता है। राव के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, वह अपनी इस यात्रा के दौरान तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने की घटना में जान गंवाने बिहार के 12 मजदूरों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देंगे।

तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख केसीआर अपनी इस यात्रा के दौरान गलवान घाटी में चीन के साथ हिसंक झड़प में शहीद हुए बिहार के सैनिकों के परिवारों को दस-दस लाख रुपये की सहायता राशि देंगे। इसके बाद राव, बिहार के मुख्यमंत्री के साथ दोपहर का भोजन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटिड) (जदयू) के मुख्य प्रवक्ता और बिहार विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार ने कहा, ‘‘भाजपा को हराने के लिए यह दक्षिण और उत्तर के बीच एकता होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘केसीआर निस्संदेह दक्षिण के एक प्रमुख नेता हैं और भाजपा के खिलाफ एक महत्वपूर्ण आवाज हैं।

नीतीश कुमार में विपक्ष को नई उम्मीद नजर आ रही है। दोनों नेताओं के बीच बैठक का राष्ट्रीय असर होना तय है।” राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने जदयू नेता के विचारों से सहमति व्यक्त की। तिवारी ने कहा, ‘‘केसीआर और नीतीश के बीच बैठक निश्चित रूप से महत्वपूर्ण है। विपक्ष के बीच एकता कायम करने में दोनों नेताओं की अहम भूमिका होगी। राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) से नीतीश का जाना हाल के दिनों में भाजपा के लिए सबसे बड़ा झटका है।’’ जदयू नेता कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित ‘‘धर्मनिरपेक्ष’’ विकल्प के रूप में देखा जाता है।

राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का कहना है, ‘‘2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के बीच मुकाबला होगा।” उन्होंने दावा किया कि कुमार के नाम पर विपक्ष के सभी दल सहमत होंगे। राजद के एक अन्य प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि नीतीश कुमार लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे जब देश 2024 में अपना स्वतंत्रता दिवस मनाएगा।’’

इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने एक बयान में कुमार और केसीआर की प्रस्तावित मुलाकात को विपक्षी एकता के ‘कॉमेडी’ कार्यक्रम की ताजा कड़ी बताते हुए आरोप लगाया, ‘‘तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर भी लालू प्रसाद की तरह परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबे हैं। उनका जनाधार खिसक रहा है और नीतीश कुमार से उनका मिलना विपक्षी एकता का ‘कॉमेडी शो’ का ताजा ’एपीसोड’ (कड़ी)होगा।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा