संसदीय दल की बैठक में पहुँचे Chandrababu Naidu ने प्रधानमंत्री Modi की जमकर तारीफ की

By Anoop Prajapati | Jun 07, 2024

संविधान सदन में आयोजित एनडीए संसदीय दल की बैठक में पहुंचे तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने भारतीय जनता पार्टी की अध्यक्षता वाले गठबंधन को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी है। बैठक में पहुंचे नायडू ने सभी सांसदों का स्वागत करते हुए कहा कि एनडीए की जीत सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी की वजह से हुई है। उन्होंने बिना रुके और थके हुए पूरे चुनाव में कड़ी मेहनत की। उन्होंने दावा किया कि आंध्र प्रदेश में पीएम की रैली के बाद ही टीडीपी को चुनाव में इतनी बड़ी जीत मिल सकी है।


पिछले 10 वर्षों में एनडीए की सरकार में हुए विकास कार्यों को लेकर भी उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की और कहा कि सरकार की नीतियों के कारण देश का पूरे विश्व में सम्मान बढ़ा है। नायडू ने कहा कि यह देश का सौभाग्य है कि जरूरत के समय में देश को प्रधानमंत्री मोदी जैसा नेता मिला है। यदि हम इस मौके को गंवाते हैं तो यह देश के भविष्य के लिए अच्छा नहीं होगा। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में देश की आर्थिक वृद्धि दर दुनिया में सर्वाधिक रही है। साथ ही भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत निश्चित रूप से आगामी समय में न्यूनतम गरीबी वाला देश बनकर उभरेगा।

प्रमुख खबरें

Farhan Akhtar ने Rohit Sharma की नेतृत्व क्षमता की तारीफ की, उनका कौशल अपने आप में ही सब कुछ बयां कर देता है

SA vs PAK: सैम अयूब 6 हफ्ते तक क्रिकेट से रहेंगे दूर, चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का सपना टूट सकता है

Bhediya 2 की रिलीज डेट का खुलासा, Varun Dhawan और Kriti Sanon स्टारर इस तारीख को स्क्रीन पर आने के लिए तैयार

CM Devendra Fadnavis ही हैं एक्टिव मोड में रहने वाले महाराष्ट्र के एकमात्र मंत्री, सुप्रिया सुले का बयान