Chandigarh के निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी को नोटिस जारी किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 15, 2024

चंडीगढ़ जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों के कथित उल्लंघन के मामले में इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार मनीष तिवारी और पार्टी नेता एच एस लकी को नोटिस जारी किया है। एच एस लकी चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष हैं।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, डीईओ ने कई शिकायतों के आधार पर तिवारी और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष को नोटिस जारी किया। शिकायतें मिली हैं कि कांग्रेस कार्यकर्ता विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेस गारंटी कार्ड बनाकर वितरित कर रहे हैं और ‘‘कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर मतदाताओं का महत्वपूर्ण विवरण एकत्र किया जा रहा है।’’

बयान में कहा गया, ‘‘प्राप्त शिकायतों और रिपोर्ट की जांच के बाद उम्मीदवार और उस राजनीतिक दल के खिलाफ, निर्वाचन आयोग के निर्देशों के उल्लंघन का प्रथम दृष्टया मामला बनता है जिसके इशारे पर यह अवैध चुनावी गतिविधि की जा रही है।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और नोटिस प्राप्त होने के 24 घंटे के भीतर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया है।

प्रमुख खबरें

हेमंत सोरेन, चंपई सोरेन, बाबूलाल मरांडी... झारखंड की इन 10 सीटों पर किसकी किसकी होगी जीत

Maharashtra-Jharkhand Result से पहले भारत पहुंच गए मोदी, जानिए कैसा रहा ये विदेश दौरा

Jharkhand Election results: बाबूलाल मरांडी को भरोसा, झारखंड में 51 से अधिक सीटें जीतेगा एनडीए

विवादित फतवा जारी करने वाले मौलाना के खिलाफ एक्शन की मांग, दिल्ली में BJP ने की शिकायत