कनार्टक को 795.54 करोड़ रुपए की केन्द्रीय सहायता को मंजूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2017

कर्नाटक में सूखे के कारण उत्पन्न हालात के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्य को 795.54 करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता की मंजूरी दी। कर्नाटक में सूखे के कारण रबी की फसल को हुये भारी नुकसान के मद्देनजर राज्य सरकार को विशेष केन्द्रीय सहायता देने के प्रस्ताव पर आज केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुयी। वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिये कर्नाटक को केन्द्रीय सहायता के रूप में 795.54 करोड़ रुपये जारी करने के प्रस्ताव पर विचार के लिये हुयी बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली और कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने हिस्सा लिया।

मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, बैठक में सूखे से कर्नाटक को हुये नुकसान का आकलन करने के लिये गठित केन्द्रीय अंतर मंत्रालयी टीम की रिपोर्ट के आधार पर पेश इस प्रस्ताव पर विचार किया गया। बैठक में राजनाथ सिंह, जेटली और राधामोहन सिंह की मौजूदगी वाली उच्च स्तरीय समिति ने प्रस्तावित सहायता राशि कर्नाटक सरकार को मुहैया कराने की मंजूरी दे दी। अंतर मंत्रालयी दल ने हाल ही में कर्नाटक के सूखा प्रभावित इलाकों का दौरा कर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। राज्य सरकार को केन्द्रीय सहायता राशि के रूप में 795.54 करोड़ रुपये राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से जारी किये जायेंगे।

 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?