अमित शाह की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की हुई बैठक, इन राज्यों के CMs ने लिया हिस्सा

By अनुराग गुप्ता | Aug 22, 2022

भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में सोमवार को मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी हिस्सा लिया।

इसे भी पढ़ें: लोकसेवा में हम बिना किसी लोभ-लालच के हर जरूरतमंद की करें मदद: CM शिवराज ने UPSC में चयनित युवाओं से कहा 

कुशाभाऊ हॉल में हुई बैठक

मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की। यह बैठक कुशाभाऊ हॉल में हुई। जिसमें कनेक्टिविटी, बिजली, नदी जल के बंटवारे समेत साझा हितो के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। भोपाल में हुई इस बैठक में उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तरांखड के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया। इनके अलावा बैठक में राज्यों के मंत्रियों, मुख्य सचिवों समेत कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक की फोटो साझा की।

प्रमुख खबरें

राहुल ने राजनीतिक कारणों से, नफरत पैदा करने के लिए किया परभणी का दौरा: Fadnavis

पटपड़गंज में लंबे मंथन के बाद बदली गई है Sisodiya सीट, आप को सताने लगा था एंटी-इनकम्बेंसी का डर

विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को टक्कर देने के लिए BJP नेताओं की दावेदारी शुरू, पार्टी ने बनाई योजना

यूपीएससी की कोचिंग कराने वाले Ojha Sir कौन हैं? जो आप के टिकट पर पटपड़गंज से लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव