By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 22, 2019
मथुरा। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राकांपा नेता शंकर सिंह वाघेला ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह कश्मीर में धर्म के नाम पर लोगों को बांट रही है। उन्होंने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि केन्द्र सरकार हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर लोगों को कश्मीर में बांट रही है। ऐसे तो राज्य पर नियंत्रण ही नहीं रह जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कश्मीर की समस्या को सुलझाना है तो सरकार को सभी पक्षों से शांतिपूर्ण वातावरण में बातचीत करनी होगी।
इसे भी पढ़ें: कभी मोदी के गोरेपन का बताया था राज, आज PM से प्रभावित होकर ज्वाइन की BJP
वाघेला ने केन्द्र सरकार पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा की सरकार दोबारा सत्ता पर तो आ गई है लेकिन अभी तक अपने पुराने वादे उसने पूरे नहीं किए हैं। जनता के खातों में 15 लाख रुपए और हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा सिर्फ जुमला बन कर रह गया।’’