केंद्र सरकार हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर लोगों को कश्मीर में बांट रही: वाघेला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 22, 2019

मथुरा। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राकांपा नेता शंकर सिंह वाघेला ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह कश्मीर में धर्म के नाम पर लोगों को बांट रही है। उन्होंने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि केन्द्र सरकार हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर लोगों को कश्मीर में बांट रही है। ऐसे तो राज्य पर नियंत्रण ही नहीं रह जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कश्मीर की समस्या को सुलझाना है तो सरकार को सभी पक्षों से शांतिपूर्ण वातावरण में बातचीत करनी होगी।

इसे भी पढ़ें: कभी मोदी के गोरेपन का बताया था राज, आज PM से प्रभावित होकर ज्वाइन की BJP

वाघेला ने केन्द्र सरकार पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा की सरकार दोबारा सत्ता पर तो आ गई है लेकिन अभी तक अपने पुराने वादे उसने पूरे नहीं किए हैं। जनता के खातों में 15 लाख रुपए और हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा सिर्फ जुमला बन कर रह गया।’’

प्रमुख खबरें

Bigg Boss 18: अंकिता लोखंडे और पति विक्की जैन करण वीर मेहरा के समर्थकों की सूची में शामिल, कहा-वो ही जीतेगा

माफ करने का सवाल ही नहीं उठता, अपमानजनक टिप्पणी पर बोलीं कर्नाटक मंत्री

BPSC में अनियमितताओं पर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी, परीक्षा रद्द करने की है मांग, तेजस्वी का भी मिला साथ

विफलताओं को छिपाने कोशिश, फिल्मी सितारों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर के कविता ने तेलंगाना सरकार पर साधा निशाना