By रितिका कमठान | Nov 14, 2023
देश की जनता बीते कुछ महीनों से महंगाई से काफी अधिक परेशान है। अक्टूबर के महीने में महंगाई के जो आंकड़े सामने आए हैं वो थोड़े राहत देने वाले है। अक्टूबर के महीने में जुलाई के बाद से महंगाई में कमी देखने को मिली है। कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स अब नीचे गिरकर 4.87 प्रतिशत पर गिर गया है।
सितंबर के महीने में ये महंगाई दर 5.02 प्रतिशत पर थी। महंगाई को रोकने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे है। इसी कड़ी में काम करते हुए केंद्र सरकार ने अब भारत दाल की बिक्री शुरू कर दी है। केंद्र सरकार जुलाई 2023 से ही चना दाल बेच रही है, जिसे भारत दाल के नाम से बेचा जाता है। जनता NAFED, NCCF, केंद्रीय भंडार और सफल के आउटलेट्स से इस दाल को खरीद सकती है।
बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार भारत आटा की बिक्री भी शुरू कर चुकी है। इसके तहत मोदी सरकार सस्ते दाम पर आटे की बिक्री कर रही है। केंद्र सरकार की ओर से ये आटा 27.50 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है। इसे देश भर में दो हजार से अधिक केंद्रों पर बेचा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार देश में दालों की कीमतों पर काबू पाने के लिए चना दाल, तुअर दाल, मूंग दाल, उड़द दाल, मसूर की दाल का स्टॉक अपने पास रखती है। मार्केट में जैसे ही दालों की कीमतों में इजाफा हुआ है तो केंद्र सरकार ने अपने पास रखे स्टॉक को रिलीज कर जनता को राहत पहुंचाने का काम किया है। बता दें कि घरेलू बाजार में दालों की उपलब्धता बनी रहे इसके लिए सरकार ने तुअर और मसूर की दाल के आयात को फ्री श्रेणी में रखा है। मार्च 2024 तक के लिए केंद्र सरकार ने ये फैसला किया है। मसूर की दाल के आयात ड्यूटी में कटौती की गई है।