केंद्र ने भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग के सचिव विजय कुमार सिंह को मंगलवार को उनके कैडर राज्य पंजाब वापस भेज दिया। यह जानकारी कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश से मिली।
सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1990 बैच के अधिकारी हैं। आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने पंजाब सरकार के अनुरोध पर सिंह को उनके मूल कैडर में वापस भेजने को मंजूरी दे दी है।
एक अन्य आदेश में कहा गया है कि एसीसी ने अंतरिक्ष विभाग के अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार एम. महेश्वर राव को उनके कैडर राज्य कर्नाटक में वापस भेजने को भी मंजूरी दे दी है। राव 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।