केंद्र ने उत्तर प्रदेश में पशुपालन, डेयरी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 08, 2021

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में पशुपालन और डेयरी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की और राज्य सरकार से पशु पालक किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड को बढ़ावा देने को कहा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक समीक्षा बैठक में संजीव कुमार बालियान और एल मुरुगन भी शामिल हुए। दोनों मत्स्य, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री हैं।केन्द्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश के पशुपालन और डेयरी मंत्री के साथ यह समीक्षा बैठक की।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने शुरू की जन आक्रोश यात्रा,बड़ी संख्या में में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बैठक के दौरान रूपाला ने राज्य में भविष्य की कार्य योजनाओं पर चर्चा की और ब्रीडर फार्म उद्यमों तथा चारा क्षेत्र से जुड़े उद्योगों पर खास जोर देने के लिए कहा। उन्होंने मौजूदा पशु बीमा का और विस्तार करने तथा पशुपालक किसानों के लिए अभियान के तहत किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) को बढ़ावा देने की सलाह भी दी।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Mega Auction में 574 खिलाड़ियों के नाम पर लगेगी बोली, जानें कौन हैं सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी

Jhansi hospital fire मामले में PM Modi ने कहा, ये घटना ‘दिल दहला देने वाली’, 10 नवजात की जलने से हो गई थी मौत

एनसीबी ने 80 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की, मादक पदार्थ रैकेट पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी: शाह

चेन्नई: अपार्टमेंट में चूहा मारने वाले रसायन के छिड़काव से दो बच्चों की मौत, माता-पिता की हालत गंभीर