केंद्र ने कुमार विश्वास को दी ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा, केजरीवाल पर लगाए थे गंभीर आरोप

By अंकित सिंह | Feb 19, 2022

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास इन दिनों काफी सुर्खियों में है। कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हाल में ही कई बड़े गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद देश की राजनीति तेज हो गई है। इन सबके बीच खुफिया जानकारी के आधार पर केंद्र सरकार ने कुमार विश्वास को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि कुमार विश्वास पर खुफिया विभाग ने समीक्षा की थी जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद कुमार विश्वास के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी कि सीआरपीएफ के चार निजी सुरक्षा अधिकारी हर समय उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। आपको बता दें कि कुमार विश्वास ने पंजाब चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था। हालांकि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी की ओर से कुमार विश्वास के दामों को बार-बार खारिश किया है। लेकिन कुमार विश्वास अपनी बात पर डटे हुए हैं। पंजाब में रविवार को विधानसभा के चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता कुमार विश्वास द्वारा पंजाब में अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाए जाने के बाद केजरीवाल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं। केजरीवाल ने कुमार विश्वास के आरोपों को हास्यास्पद करार दिया है।

 

इसे भी पढ़ें: अक्षय कुमार से नफरत करने वाले इसे न खोले! सच्चे फैन हैं तो दिजिए इन 10 सवालों का जवाब


दिल्ली के मुख्यमंत्री ने खुद पर लगे आरोपों के बारे में बात करते हुए कहा कि वह शिक्षा प्रणाली और स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि वे जिसे आतंकवादी कह रहे हैं, उसने आज 12,430 स्मार्ट क्लासरूम देश को समर्पित किए। यहां अब अमीर और गरीब के बच्चे एक साथ बैठ कर पढ़ेंगे। जिन्हें वे आतंकवादी कह रहे हैं,वह बाबा साहेब और भगत सिंह के सपने पूरे कर रहा है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि राजनेता स्कूलों से डरते हैं। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में कट्टर देशभक्तों को तैयार किया जा रहा है। पांच-दस साल बाद जब वे वोट देंगे तो वे जाति या धर्म के आधार पर नहीं बल्कि देश की प्रगति के लिए वोट देंगे। केजरीवाल ने इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का जिक्र किया और कहा, उन्होंने इंकलाब जिंदाबाद का नारा दिया था। मैं इंकलाब जिंदाबाद, शिक्षा क्रांति जिंदाबाद का नारा दे रहा हूं।

 

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम