By अभिनय आकाश | Jul 30, 2019
मशहूर कैफे चेन कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के मालिक वीजी सिद्धार्थ लापता बताए जा रहे हैं। ‘कैफे कॉफी डे’ के मालिक वीजी सिद्धार्थ 29 जुलाई को मंगलुरु आ रहे थे। बीच रास्ते में ही सिद्धार्थ गाड़ी से उतर गए, टहलने लगे और टहलते-टहलते कहीं लापता हो गए। सिद्धार्थ का मोबाइल भी स्विच आफ जा रहा है। ड्राइवर के बयान के आधार पर पुलिस का मानना है कि कारोबार से जुड़ी कुछ परेशानियों को लेकर वह दबाव में थे और शायद उन्होंने आत्महत्या कर ली है। लापता सिद्धार्थ के तलाश के लिए पुलिस लगी है। कॉफी किंग वीजी सिद्धार्थ की तलाश के लिए कन्नड़ पुलिस हेलिकॉप्टर और कोस्ट गार्ड की मदद ले रही है। करीब 200 लोगों को उनकी तलाश में लगाया गया है। इस बीच उनकी एक कथित चिट्ठी भी सामने आई है, जिसमें लिखा है कि 'मैंने बहुत संघर्ष किया लेकिन एक इक्विटी पार्टनर के दबाव को और बर्दाश्त नहीं कर सकता। वह मुझ पर लगातार उन शेयरों को बायबैक करने के लिए दबाव बना रहे हैं, जिसका ट्रांजैक्शन मैंने आंशिक रूप से छह महीने पहले एक दोस्त के साथ पूंजी इकट्ठा करने के लिए किया था।' सिद्धार्थ ने अपने निवेशकों से माफी मांगते हुए सरेंडर करने की बात चिट्ठी में लिखी है।
जुलाई 1996 में बेंगलुरू के ब्रिगेड रोड से कैफे कॉफी डे की शुरुआत करने वाले वीजी सिद्धार्थ ने देखते ही देखते देशभर में कॉफी कैफे के रूप में अपने कैफे चेन को विकसित कर लिया। वर्तमान में सीसीडी देश की सबसे बड़ी कैफे चेन है। इस समय देश के 247 शहरों में सीसीडी के कुल 1 हजार 758 कैफे हैं। इसमें गौर करने वाली बात ये है कि सीसीडी फ्रैंचाइजी मॉडल पर काम नहीं करती और सभी कैफे कंपनी के अपने हैं। माइंडट्री की वेबसाइट पर उनकी प्रोफाइल के मुताबिक उनका परिवार करीब 130 सालों से ज्यादा समय से कॉफी के बिजनेस में है। माइंडट्री में वह नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं। फिर आखिर क्या वजह हो सकती है जो सिद्धार्थ आत्महत्या करने पर मजबूर हो गए।