CBSE Recruitment 2024: सीबीएसई बोर्ड ने निकाली इन पदों पर भर्ती, ग्रुप ए, बी और सी के लिए इस दिन शुरु होगा रजिस्ट्रेशन

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 06, 2024

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से विभिन्न ग्रुप ए, बी और ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है। CBSE बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर इस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इसके लिए  इच्छुक है वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस को पढ़ सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च 2024 से शुरु होने जा रही है। 

इस दिन से शुरु होगा रजिस्ट्रेशन

सीबीएसई बोर्ड के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च से शुरु होगी। पंजीकरण विंडो 11 अप्रैल 2024 तक खुली रहेगी। पंजीकरण के  इच्छुक उम्मीदवार इस समयवधि के दौरान अपना आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं। नोटिस में कहा गया है कि आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर शुरु होगी।

पद का डिटेल्स

इस भर्ती के तहत ग्रुप ए, बी और ग्रुप सी के 118 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें सहायक, सचिव, लेखा अधिकारी, जूनियर अनुवादक, जूनियर अभियंता, लेखाकार और जूनियर लेखाकार पदों पर भर्ती की जाएगी। खाली पद का विवरण इस प्रकार है।

-ग्रुप ए- 67 पद

-ग्रुप बी - 24 पद

-ग्रुप सी - 27 पद

अधिसूचना के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड सही समय पर वेबसाइट पर Eligibility Criteria, आयु में छूट, परीक्षा फीस, सैलरी, परीक्षा शहर, महत्वपूर्ण निर्णय निर्देश, योजना और परीक्षा का पाठ्यक्रम, चयन का तरीका आदि सहित एक अलग जानकारी की उम्मीद कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh के 32,624 सरकारी कर्मियों ने नहीं दिया था सम्पति का ब्योरा, रोका गया वेतन

CM Yogi ने सुना अमेठी हत्याकांड के पीड़ितों का दुख दर्द

बातचीत करने नहीं जा रहा, पाकिस्तान SCO बैठक को लेकर जयशंकर का आया बयान

Uttar Pradesh में कांग्रेस और सपा के बीच सीट बंटवारे की खींचतान क्या होगा भविष्य?