नयी दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दोपहर 12 बजे 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर कर दिया है। छात्र अपने परिणाम cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा cbse.gov.in पर भी आप अपने नंबर देख पाएंगे।
आपको बता दें कि 99.04 प्रतिशत छात्र 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। लड़कियों ने लड़कों को 0.35 प्रतिशत से पीछे छोड़ा है। सीबीएसई के अनुसार परीक्षा में 57,824 छात्रों के 95 प्रतिशत से अधिक अंक, 2,00,962 छात्रों ने 90 से 95 प्रतिशत के बीच अंक हासिल किए। त्रिवेंद्रम क्षेत्र ने सर्वाधिक 99.99 प्रतिशत, बेंगलुरु में 99.96 प्रतिशत और चेन्नई 99.94 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।
सबसे पहले छात्रों को अपना रोल नंबर तलाशना पड़ेगा। इसके लिए उन्हें cbse.gov.in पर जाकर रोल नंबर Finder के विकल्प का चयन करे। इसके बाद मांगी गई जानकारियों को भरें। जिसके बाद आपका जारी किया गया रोल नंबर स्क्रीन पर दिखाई देगा और फिर आप अपने रोल नंबर के जरिए cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
गौरतलब है कि कोविड-19 की दूसरी लहर के कहर के कारण बोर्ड की परीक्षाएं इस साल रद्द कर दी गईं थी। परिणाम एक वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए जांएगे।