सीबीआई ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की पत्नी से पूछताछ की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2017

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ धनशोधन के आरोपों की जारी जांच के संबंध में सीबीआई उनकी पत्नी से पूछताछ के लिए आज उनके आवास गई। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने मंत्री की पत्नी से समय मांगा था। आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र सरकार पर 'बदले की राजनीति' करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने एक ट्वीट में कहा, 'भाजपा की केंद्र सरकार अपनी बदले की राजनीति के लिए सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद भाजपा की सीबीआई ने मंत्री के आवास पर छापा मारा।'

 

सीबीआई ने अप्रैल में धनशोधन के आरोपों के संबंध में आप मंत्री के खिलाफ प्राथमिक जांच दर्ज की थी। इस संबंध में एजेंसी ने हाल में उनसे पूछताछ की थी। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि जैन पर प्रयास इंफो सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, अकिनचन डिवेल्पर्स प्राइवेट लिमिटेड एवं मंगलयत्न प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए वर्ष 2015-16 के दौरान एक लोकसेवक होने के दौरान 4.63 करोड़ रुपए के धनशोधन में शामिल होने का आरोप है।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी