सीबीआई का एक दल 16 अक्तूबर 2016 को अपने हॉस्टल से रहस्यमय तरीके से लापता होने वाले छात्र नजीब अहमद के मामले की जांच के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) पहुंचा। सीबीआई दल जेएनयू के माही-मांडवी हॉस्टल में अहमद और एबीवीपी छात्रों के बीच हुए झगड़े के आरोपों और उन परिस्थितियों की जांच कर रहा है जिसके कारण शायद यह झगड़ा हुआ। साथ ही उसके लापता होने से पहले की घटनाओं की भी जांच की जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई दल के उन संदिग्धों और लोगों से मिलने की संभावना है जिनका नाम इस मामले में सामने आया है। नजीब की मां फातिमा नफीस ने इस मामले की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारियों से हाल ही में मुलाकात की थी।