By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 13, 2019
नयी दिल्ली। सीबीआई ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के असम तेल खंड के महाप्रबंधक (सेल्स) को कथित रूप से दो लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि इंडियन ऑयल के अधिकारी दिव्य ज्योति दत्ता ने तूली में पेट्रोलियम रिटेल आउटलेट के चयन / आवंटन के लिए लालचंद चौधरी उर्फ लालाराम से पांच लाख रूपये रिश्वत की मांग की थी।
विज्ञप्ति में बताया गया कि घूस की पहली किस्त के तौर पर एक होटल में दो लाख रूपये रिश्वत लेते हुए दत्ता को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के बारे में शिकायत मिली थी कि पेट्रोल पंप और केरोसीन तेल डीलरशिप चलाने वाले विभिन्न कारोबारियों से वह रिश्वत की मांग करता था। सीबीआई की विज्ञप्ति में कहा गया कि असम सहित पूर्वोत्तर के राज्यों में नये खुदरा केंद्र के आवंटन में तरजीह के लिए दत्ता ने लोगों से साठगांठ की।
यह भी पढ़ें: गांधी परिवार पर शाह का तंज, हमने राजतंत्र को हटाया और कुछ लोग अब भी इस पर अड़े हैं
सीबीआई की विज्ञप्ति में कहा गया कि गुवाहाटी कार्यालय भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) और भ्रष्टाचार रोकथाम (संशोधन) कानून, 2018 की धाराओं के तहत रविवार को मामला दर्ज किया था। पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसमें दत्ता, लालचंद चौधरी, बेंडांगनारो आओ, लक्ष्मी नारायण सोगानी उर्फ लिच्छू बाबू और गुवाहाटी में हिन्दुस्तान टायर कॉरपोरेशन के टोनी उर्फ अनिकेत का नाम है।