सीबीआई ने लोगों से अनुचित लाभ लेने के आरोप में अपने डीएसपी पर मामला दर्ज किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2025

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मुंबई में बैंक सुरक्षा और धोखाधड़ी शाखा में तैनात अपने ही एक उपाधीक्षक (डीएसपी) के खिलाफ उन लोगों से अनुचित लाभ लेने के आरोप में मामला दर्ज किया है जिनकी उसने जांच की थी।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक सीबीआई द्वारा डीएसपी बी.एम.मीणा के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि वह खातों के संजाल और हवाला चैनल के माध्यम से रिश्वत के पैसे का लेन-देन करने के लिए बिचौलियों की सेवाओं का इस्तेमाल कर रहा था।

डीएसपी बी.एम.मीणा पर उनके द्वारा की जा रही जांच के दायरे में आने वाले विभिन्न व्यक्तियों से अनुचित लाभ प्राप्त करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने कहा किसीबीआई भ्रष्टाचार और अन्य कदाचार के प्रति कतई न बर्दाश्त करने वाली नीति अपनाती है तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करती है।

सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि मीणा के मामले में सीबीआई ने जयपुर, कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली में 20 परिसरों पर छापेमारी की, जिसमें हवाला के जरिए कथित तौर पर भेजे गए 55 लाख रुपये जब्त किए गए।

प्रमुख खबरें

महंगाई की वजह से तीसरी तिमाही में FMCG कंपनियों की बिक्री, परिचालन लाभ पर असर पड़ेगा

Punjab & Sind Bank जीएसटी रिटर्न के आधार पर एमएसएमई के लिए तत्काल ऋण योजना शुरू करेगा

दिल्ली: शाहदरा में हुई गोलीबारी के मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

Oyo ने किया नियमों में बदलाव, अब अविवाहित जोड़े नहीं ले सकेंगे होटल में कमरा