रिश्वत मामले में एनएचएआई के जीएम समेत तीन अन्य को CBI ने किया गिरफ्तार, करीब 1.18 करोड़ रुपये नकद बरामद

FacebookTwitterWhatsapp

By अभिनय आकाश | Mar 25, 2025

 रिश्वत मामले में एनएचएआई के जीएम समेत तीन अन्य को CBI ने किया गिरफ्तार, करीब 1.18 करोड़ रुपये नकद बरामद

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के महाप्रबंधक और तीन निजी व्यक्तियों को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया। उन्हें 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते ही पकड़ लिया गया। सीबीआई के एक बयान के अनुसार, एनएचएआई के आरोपी महाप्रबंधक राम प्रीत पासवान ने कथित तौर पर एनएचएआई के अनुबंधों/कार्यों से संबंधित बिलों के प्रसंस्करण और पारित करने में अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। 

इसे भी पढ़ें: 'कॉमेडी के नाम पर एकनाथ शिंदे का अपमान नहीं किया जा सकता', कुणाल कामरा विवाद पर बोलीं कंगना रनौत

1 करोड़ से ज़्यादा की नकदी बरामद 

इस मामले से जुड़ी तलाशी लेने पर सीबीआई को 1.18 करोड़ रुपये की नकदी (लगभग) बरामद हुई। सीबीआई ने पटना, मुज़फ़्फ़रपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, पूर्णिया, रांची और वाराणसी में आरोपियों के आवासीय और आधिकारिक परिसरों में तलाशी ली। सीबीआई ने 22 मार्च को एनएचएआई के मुख्य महाप्रबंधक/महाप्रबंधक (जीएम)/अन्य वरिष्ठ रैंक के छह लोक सेवकों, एक निजी कंपनी, निजी कंपनी के चार वरिष्ठ प्रतिनिधियों, जिसमें इसके दो जीएम, एक अन्य निजी ठेकेदार और अज्ञात अन्य लोक सेवक और निजी व्यक्ति शामिल हैं, सहित 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Eknath Shinde Vs Kunal Kamra विवाद में और मजबूत होकर उभरे Maharashtra DCM शिंदे

एफआईआर में 12 आरोपियों के नाम 

सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में एनएचएआई क्षेत्रीय कार्यालय, पटना में तैनात मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) और क्षेत्रीय अधिकारी (आरओ) वाईबी सिंह, उप महाप्रबंधक कुमार सौरभ, परियोजना निदेशक ललित कुमार, साइट इंजीनियर अंशुल ठाकुर और एजीएम अकाउंट्स हेमेन मेधी के नाम शामिल हैं। 

प्रमुख खबरें

Eid वाला गिफ्ट बीजेपी की दोहरी रणनीति का हिस्सा, जिसे विपक्ष समझ नहीं पाया

Khatron Ke Khiladi 15: Rohit Shetty के शो में शामिल होंगी गोविंदा की भतीजी Ragini Khanna, ग्रेसी गोस्वामी और अन्य? यहां देखें संभावित लिस्ट

उपसभापति का पद अभी भी खाली क्यों है? लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से विपक्ष का सवाल

Parliament Live| जानें संसद में आज किन मुद्दों पर हुई चर्चा, लेटेस्ट अपडेट