सीबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड, कॉनकॉर्ड बायोटेक इस सप्ताह लाएंगे आईपीओ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2023

नयी दिल्ली। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी सीबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड और रेयर एंटरप्राइजेज समर्थित कॉनकॉर्ड बायोटेक इस सप्ताह आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाएंगे। एनबीएफसी ने बताया कि उसने अपनी 1,025 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री के लिए कीमत 54-57 रुपये प्रति शेयर तय की है।

इसे भी पढ़ें: China की विनिर्माण गतिविधियां जुलाई में घटी, आर्थिक मंदी का दबाव बढ़ा

आईपीओ तीन अगस्त को खुलेगा और सात अगस्त को बंद होगा। कॉनकॉर्ड बायोटेक ने कहा कि 1,550 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए कीमत का दायरा 705-741 रुपये प्रति शेयर है। अहमदाबाद स्थित कंपनी ने बताया कि आईपीओ चार अगस्त को खुलेगा और आठ अगस्त तक चलेगा।

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा