Ayodhya की सीट पर BJP के लिए फंसा मामला, सांसद के प्रति नाराजगी के चलते हो सकता है नुकसान

By Anoop Prajapati | May 26, 2024

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम अयोध्या लोकसभा क्षेत्र में पहुंची। जहां हमारे रिपोर्टर ने स्थानीय मतदाताओं से बात की।


बातचीत के दौरान मतदाताओं ने बताया कि इस बार चुनाव में मुकाबला कड़ा रहने वाला है। इसलिए किसी भी पार्टी की जीत को लेकर स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। लोगों ने बताया कि वर्तमान सांसद लल्लू सिंह के प्रति लोगों में नाराजगी और अवधेश प्रसाद की कड़ी मेहनत ने मुकाबला रोचक बना दिया है। रोजगार और महंगाई का मुद्दा उठाते हुए मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी के 'सबका साथ, सबका विकास' के नारे को पूरी तरह से नकार दिया। अयोध्या शहर के विकास के दौरान हुए तोड़फोड़ में उचित मुआवजा न मिलने को लोगों ने अपना सबसे बड़ा मुद्दा बताया। कई मतदाताओं ने बताया कि देश में बीजेपी को राम मंदिर बनाने का निश्चित रूप से फायदा मिल रहा है।

प्रमुख खबरें

हैरिस के भाषणों में भी जिक्र नहीं, दरकिनार किए जाने से निराश हुए बाइडेन

Haryana Elections 2024: शनिवार को वोटिंग, 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

इजरायल ने बेरूत में किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन यूनिट का कमांडर ढेर

मार्शलों को बहाल करने की BJP ने की मांग, विजेंद्र गुप्ता ने पूछा- 7 महीनों तक उन्हे सैलरी क्यों नहीं दी गई?