Ayodhya की सीट पर BJP के लिए फंसा मामला, सांसद के प्रति नाराजगी के चलते हो सकता है नुकसान

By Anoop Prajapati | May 26, 2024

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम अयोध्या लोकसभा क्षेत्र में पहुंची। जहां हमारे रिपोर्टर ने स्थानीय मतदाताओं से बात की।


बातचीत के दौरान मतदाताओं ने बताया कि इस बार चुनाव में मुकाबला कड़ा रहने वाला है। इसलिए किसी भी पार्टी की जीत को लेकर स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। लोगों ने बताया कि वर्तमान सांसद लल्लू सिंह के प्रति लोगों में नाराजगी और अवधेश प्रसाद की कड़ी मेहनत ने मुकाबला रोचक बना दिया है। रोजगार और महंगाई का मुद्दा उठाते हुए मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी के 'सबका साथ, सबका विकास' के नारे को पूरी तरह से नकार दिया। अयोध्या शहर के विकास के दौरान हुए तोड़फोड़ में उचित मुआवजा न मिलने को लोगों ने अपना सबसे बड़ा मुद्दा बताया। कई मतदाताओं ने बताया कि देश में बीजेपी को राम मंदिर बनाने का निश्चित रूप से फायदा मिल रहा है।

प्रमुख खबरें

Jharkhand में पांच दिसंबर को मंत्रिमंडल का शपथ, किन नेताओं पर दांव लगाएंगे हेमंत सोरेन?

साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोत्तरी को लेकर TRAI का अलर्ट, नंबर ब्लॉक करने की मिलती है धमकी तो हो जाएं सावधान!

PFI के तीन सदस्यों को मिली बेल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली HC ने सुनाया फैसला

Googe का AI वीडियो टूल Veo हुआ लॉन्च, ये खास लोग ही कर सकते हैं इस्तेमाल