महाराष्ट्र के पूर्व परीक्षा आयुक्त पर आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 07, 2023

महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (एमएससीई) के पूर्व आयुक्त तुकाराम सुपे के खिलाफ पुणे में शिक्षा अधिकारी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कथित तौर पर आय के ज्ञात स्रोत से अधिक 3.60 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया है।

भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो(एसीबी) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुणे पुलिस ने वर्ष 2021 में सुपे को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी), 2020 में पैसों के बदले अंकों में कथित तौर पर हेरफेर करने के मामले में गिरफ्तार किया था।

सुपे पर पुणे में शिक्षा अधिकारी के पद पर अपने कार्यकाल के दौरान भ्रष्ट तरीके से 3.59 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच के दौरान, यह पता चला कि आरोपी ने 2.87 लाख रुपये से अधिक की नकदी और 72 लाख रुपये के सोने के गहनों समेत कुल 3,59,99,590 रुपये की संपत्ति अर्जित की जो उनकी आय से अधिक है।’’ सुपे के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

IND vs AUS: Rishabh Pant ने रचा इतिहास, अपने करियर में हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि

केजरीवाल को आप के कैडर पर अब नहीं रहा भरोसा- भाजपा और कांग्रेस के बागियों के सहारे जीतेंगे चुनाव?

Adani Controversy में आरोपों के घेरे में आंध्र प्रदेश की पूर्व सरकार, YSR कांग्रेस ने इसे बताया बेबुनियाद

Delhi Election 2025: AAP का रेवड़ी पर चर्चा कैंपेन लॉन्च, केजरीवाल बोले- बीजेपी आ गई तो भरने पड़ेंगे बिजली-पानी के बिल