By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 11, 2024
संभल जिले में उच्चतम न्यायालय के वकील विष्णु शंकर जैन की शिकायत पर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, उच्चतम न्यायालय के वकील विष्णु शंकर जैन ने हमारी साइबर अपराध पुलिस को ई-मेल के जरिए सूचित किया है कि उन्हें निधि झा नामक एक्स हैंडल से एक धमकी भरा संदेश मिला है।
इस संदेश में एक समुदाय को उनका चेहरा पहचानने के लिए उकसाया गया है। उन्होंने बताया कि जैन की ओर से मिली शिकायत के आधआर पर मंगलवार को साइबर अपराध थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 352और 351(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
विष्णु शंकर जैन और उनके पिता हरि शंकर जैन ने ज्ञानवापी मस्जिद-काशी विश्वनाथ मंदिर विवाद समेत पूजा स्थलों से जुड़े कई मामलों में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व किया है।