जौनपुर में पूर्व विधायक और उनके साथियों पर लूट का मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2024

जौनपुर जिला मुख्यालय की कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक नदीम जावेद और उनके साथियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस का कहना है कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर यह मामला दर्ज किया गया है। जावेद के सहयोगी रहे खुर्शीद अनवर ने यह मामला दर्ज कराया है। नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मिथिलेश मिश्र ने बताया कि खुर्शीद अनवर ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि 12 सितंबर की रात लगभग आठ बजे वह अपने एक साथी के साथ दीपक जायसवाल से मिलने गया था और जब वह घर लौट रहा था तब पांच लोगों ने उसे घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए वे उसे मारने लगे।

खुर्शीद ने दावा किया कि मार-पीट करने वालों में दीपक जायसवाल भी शामिल है। उसके अनुसार सभी हमलावरों ने उससे यह भी कहा कि नदीम जावेद के खिलाफ अगर बोलोगे तो गोली मार दी जाएगी।

खुर्शीद ने हमलावरों पर उसका मोबाइल छीन लेने का भी आरोप लगाया। थाना प्रभारी के मुताबिक हमलावर खुर्शीद से यह भी कहते हुए गए कि उन्हें पूर्व विधायक ने भेजा है। पुलिस ने पूर्व विधायक नदीम जावेद, दीपक जायसवाल समेत चार अज्ञात के खिलाफ लूट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

प्रमुख खबरें

Akbaruddin Owaisi Vs Allu Arjun | अकबरुद्दीन ओवैसी का बड़ा दावा- भगदड़ के बाद अल्लू अर्जुन ने कहा- अब फिल्म हिट होगी | Sandhya Theatre Stamped

इंडिगो ने चेन्नई और पेनांग के बीच दैनिक सीधी उड़ानें शुरू कीं

BMC elections: संजय राउत ने कहा, शिवसेना (UBT) BMC चुनाव में अकेले उतर सकती है

New Husband Rights | विवाह संस्कार है कारोबार नहीं...पत्नी के गुजारा भत्ते पर सुप्रीम फैसला