पुलिस उत्पीड़न के कारण पिता-पुत्र की मौत का मामला, तमिलनाडु सरकार ने CBI को सौंपा केस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2020

चेन्नई। तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में कुछ दिन पहले पुलिस की कथित यातना से पिता-पुत्र की मृत्यु के मामले में एक नया तथ्य सामने आया है कि इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के कुछ घंटों के भीतर ही उनकी मृत्यु हो गई थी। सोमवार को सरकार द्वारा जारी एक आदेश में इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया है जिसमें जयराज और उनके बेटै फेनिक्स की मौत से संबंधित घटनाक्रम का विवरण दर्ज है। आदेश में कहा गया है कि दोनों व्यक्तियों को निषेधाज्ञा के उल्लंघन के लिए 19 जून को गिरफ्तार किया गया था और अनिवार्य चिकित्सा जांच के लिए तूतीकोरिन जिले के सतानकुलम में एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर के पास ले जाया गया था। 

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु सरकार का बड़ा फैसला, चेन्नई, मदुरै में पांच जुलाई तक जारी रहेंगे कड़े प्रतिबंध

अगले दिन एक मजिस्ट्रेट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया और उन्हें कोविलपट्टी उप-जेल में रखा गया। फेनिक्स को 22 जून को शाम करीब सात बजकी 45 मिनट पर जेल अधिकारियों द्वारा कोविलपट्टी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और रात नौ बजे इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। आदेश में कहा गया है कि उसके पिता जयराज को भी उसी दिन रात करीब साढे़ दस बजे उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 23 जून की सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर उनकी मौत हो गई थी। पी जयराज और उनके बेटे फेनिक्स को अपनी मोबाइल फोन की दुकान समय सीमा के बाद खोलकर लॉकडाउन के नियमों का ‘उल्लंघन’ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उनके रिश्तेदारों ने आरोप लगाए कि पुलिसकर्मियों ने सातनकुलम थाने में उनकी बुरी तरह की पिटाई की।

प्रमुख खबरें

सिनर, स्वियातेक के डोपिंग मामलों पर खिलाड़ियों को अंधेरे में रखा गया : Djokovic

निजी बैंकों में कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की ऊंची दर से परिचालन जोखिम का अंदेशा : RBI

Adani Enterprises की आमदनी 2026-27 तक बढ़कर 1.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान

सभी को 2025 में चौबीसों घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए उत्पादन, पारेषण ढांचे को बढ़ाएगा भारत