भ्रामक सामग्री प्रसारित करने पर पांच यूट्यूब चैनल के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2022

सहारनपुर (उप्र)|  भ्रामक सामग्री अपलोड करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पांच यूट्यूब चैनल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राज ने रविवार को बताया कि पांच यूट्यूब चैनल पर भारतीय दंड विधान तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन यूट्यूब चैनल पर वर्ष 2017 की एक घटना को वर्ष 2022 की बताकर प्रसारित किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी