भदोही में सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से आंबेडकर की प्रतिमाएं लगाने पर मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2025

भदोही के औराई तहसील क्षेत्र में दो स्थानों पर सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमाएं लगाने पर अधिकारियों ने मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने अनुसार, तनाव बढ़ने की आशंका के बीच जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने बृहस्पतिवार को अहिमनपुर गांव और चकजुड़ावन गांव में स्थापित आंबेडकर की प्रतिमाओं को हटवा दिया।

साथ ही, अजय कुमार गौतम, मनोज कुमार गौतम और अन्य के खिलाफ लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा तीन और पांच के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

औराई पुलिस थाने के प्रभारी अंजनी कुमार राय ने कहा, ‘‘अहिमनपुर गांव की क्षेत्रीय लेखपाल ने सूचना दी कि सरकारी भूमि (भूखंड संख्या 369) पर मनोज कुमार गौतम और अन्य ने अतिक्रमण की नीयत से बाबा साहेब की प्रतिमा लगा दी है। राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने प्रतिमा को हटा दिया है।’

’ इसी तरह, ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के चकजुड़ावन गांव में बृहस्पतिवार को सरकारी भूमि (भूखंड संख्या 71) पर बिना अनुमति बाबा साहेब की एक प्रतिमा लगा दी गई। राजस्व और पुलिस टीम ने हस्तक्षेप कर प्रतिमा हटवा दिया। थाना ज्ञानपुर के प्रभारी निरीक्षक विष्णु प्रभा सिंह ने बताया, ‘‘चकजुड़ावन गांव के क्षेत्रीय लेखपाल अखिलेश तिवारी की तहरीर पर अजय कुमार गौतम के खिलाफ लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा तीन और पांच के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।’’

दोनों प्रतिमाओं को संबंधित क्षेत्र के पुलिस थाने में रखवा दिया गया है। तहसील प्रशासन और पुलिस ने लोगों से कहा है कि सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना किसी भी सरकारी भूमि और विवादित स्थल पर अवैध तरीके से कोई भी प्रतिमा स्थापित न करें।

प्रमुख खबरें

पंजाब ने बनाया 18 सालों के आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा कीर्तिमान, युजवेंद्र चहल बने प्लेयर ऑफ द मैच

PBKS vs KKR Highlights: पंजाब किंग्स ने डिफेंड किया IPL इतिहास का सबसे छोटा स्कोर, केकेआर को 16 रनों से किया पस्त

PBKS vs KKR: सुनील नरेन ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, किसी एक टीम के खिलाफ किया ये कमाल

ISL 2025: Mohun Bagan Super Giant जीती ट्रॉफी, फाइनल में बैंगलुरु एफसी को हराया