फेसबुक के जिद्दी ब्वॉय के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज

By दिनेश शुक्ल | Dec 23, 2020

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक युवक ने एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती की और उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। युवती की रिपोर्ट पर शनिवार को पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। उज्जैन के चिमनगंज मण्डी थाना पुलिस के अनुसार जिद्दी ब्वॉय नामक आईडी से एक युवक ने इंस्ट्राग्राम पर उज्जैन के इंदिरा नगर निवासी 22 वर्षीय युवती को फ्रैण्ड रिक्वेस्ट भेजी। युवती और युवक के बीच दोस्ती हो गई और मैसेज का आदान-प्रदान होने लगा। इस बीच युवक ने युवती को अहमदाबाद बुलवाया। वहां वह उसे एक होटल में ले गया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।  

 

इसे भी पढ़ें: महिला को मोटर साइकिल पर लिफ्ट देने वाले युवक पर चाकूओं से हमला

युवक ने युवती को जल्द ही उज्जैन आकर युवती के माता-पिता से शादी की बात करने को कहा। इसके बाद एक बार फिर उसे अहमदाबाद बुलाया और दुष्कर्म किया। उज्जैन चलने का कहने पर युवक ने युवती को बहलाकर वापस भेज दिया। इस बीच वह मोबाइल फोन पर लगातार बात करता रहा। पिछले माह से उसने मोबाइल फोन बंद कर लिया। इस पर युवती को शंका हुई कि उसके साथ धोखा हो गया है। वह थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत