अपकमिंग फिल्म को लेकर निर्देशक रामगोपाल वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 05, 2020

हैदराबाद। अदालत के निर्देश के अनुसार फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। कथित तौर पर झूठी शान की खातिर 2018 में हत्या कर दिये गये एक व्यक्ति के पिता की याचिका पर अदालत ने यह निर्देश दिया था। पुलिस ने बताया कि प्रणय के पिता बालास्वामी ने अपनी याचिका में कहा था कि इस मुद्दे पर फिल्म बनाना सही नहीं है क्योंकि यह विषय अदालत में लंबित है। पुलिस के अनुसार उन्होंने यह दलील भी दी कि उनकी सहमति के बगैर उनकी तस्वीरें इस्तेमाल की जा रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: अजय देवगन की 'मैदान' की रिलीज़ की तारीख आई सामने, जानें 2021 में कब देगी बड़े पर्दे पर दस्तक

पुलिस के अनुसार तेलंगाना के मृयलगुडा में भादसं, एससी/एसटी पीओए संशोधन अधिनियम, 2015 की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को अदालत का निर्देश शनिवार को प्राप्त हुआ पुलिस के मुताबिक इस मामले में वर्मा के अलावा प्रस्तावित फिल्म के निर्माता का भी नाम है। वर्मा ने इस मुद्दे पर फिल्म बनाने की कथित रूप से घोषणा की है। पिछले महीने बालास्वामी ने अदालत का रूख किया था। प्रणय की 2018 में हत्या कर दी गयी थी। उसने ऊंची जाति की एक महिला से शादी की थी। यह मामला झूठी शान के नाम पर कथित तौर पर की गयी हत्या की घटना के रूप में चर्चित रहा था। प्रणय का ससुर इस मामले में आरोपी था, जिसने इस साल मार्च में कथित रूप से खुदकुशी कर ली।


प्रमुख खबरें

किसानों ने 6 दिसंबर से दिल्ली चलो मार्च का किया ऐलान, जानें सरकार से क्या है मांग?

IND vs AUS: पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम पहुंची भारतीय टीम, शुभमन गिल नहीं आए नजर

Pakistani टीवी होस्ट Mathira Mohammad का अश्लील वीडियो ऑनलाइन लीक हो गया, एक महीने में तीसरी एक्ट्रेस हुई इसका शिकार

Surya Dev Puja: बिजनेस में अपार सफलता के लिए सूर्यदेव के इन 108 नामों का करें जप, मान-सम्मान में होगी वृद्धि