राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर थाना पुलिस ने 15 दिन पहले ग्राम लसुड़लिया रोड़ पर कार पलटने से तीन महिलाओं की मौत के मामले में मर्ग जांच के आधार पर गुरुवार को कार चालक युवती के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। इस घटना में कार में बैठी तीन महिलाओं की मौत हो गई थी। जिसमें कार चालक पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार 28 दिसम्बर को लसुड़लिया रोड़ पर टर्न लेने के दौरान तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 09 सीवाई 5468 पलट गई थी। हादसे में लसुड़लियाजागीर निवासी विदुषी (55) पत्नी स्व.राजबहादुर सिंह परमार की मौके पर ही मौत हो गई थी, वही गंभीर रुप से घायल मृतिका की ननद उर्मिला बाई(60) और सास प्रेमकुंवर(75) साल की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। जिसमें कार चालक सिमरन परमार (24)पुत्री स्व.राजबहादुर परमार भी घायल हुई। बताया गया है महिलाएंं कार में सवार होकर पचोर बाजार करने जा रही थी, तभी लसुड़लिया रोड़ पर ग्राम पानिया के समीप कार पलट गई थी। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 304 ए,184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।